केएल राहुल और अथिया शेट्टी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और एक्ट्रेस को तो कई बार केएल के साथ उनके क्रिकेट टूर पर भी साथ देखा गया है.
काफी दिन से यह खबरें सामने आ रही हैं कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी जल्द शादी करने वाले हैं लेकिन अब तक न ही कपल ने और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने इस बात को कन्फर्म किया था.
बता दें कि खबरों के हिसाब से केएल राहुल और अथिया शेट्टी की वेडिंग डेट 23 जनवरी, 2023 है और वेडिंग वेन्यू एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का खंडाला वाला फार्महाउस है, जो शादी के लिए सज भी गया है.
अब, शादी से एक दिन पहले, 'दुल्हन के पापा' सुनील शेट्टी ने वेडिंग डेट को कन्फर्म कर दिया है! उन्होंने मीडिया से बात की है और कहा है- कल...
सुनील शेट्टी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने पहली बार अपनी बेटी की शादी को लेकर मीडिया से बात की है.
अथिया शेट्टी के विवाह की डेट या किसी भी डिटेल पर परिवार ने कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया था लेकिन अब सुनील शेट्टी ने मीडिया से शादी को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं.
बता दें कि मीडिया और 'दुल्हन के पापा' की ये बातचीत खंडाला में, उनके फार्महाउस के बाहर यानी वेडिंग वेन्यू (Athiya Shetty KL Rahul Wedding Venue) के बाहर हुई है.